पूर्णिया : सदर थाना अंतर्गत 10.4 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

नशा के विरुद्ध जारी है पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
पुर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, आमिर जावेद के द्वारा सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्षों को देशी विदेशी शराब अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी तस्करों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है। दिए गए निर्देश के आलोक में छह अप्रैल को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि सदर थाना अंतर्गत कालीजन नया टोला वार्ड न-34 के एक किराना दुकान कारोबारी अपने किराने दुकान से स्मैक का खरीद बिक्री का कार्य करते हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सदर एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से उक्त किराना दुकान पर छापेमारी करते हुए एक अभियुक्त को पकड़ा गया। किराना दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में सोयाबीन के बोरे से कुल 10.4 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) किया गया। जिसे विधि-सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुये सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की बड़ी कार्रवाई पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा आगे भी जारी रहेगी।