किशनगंज : विभिन्न कांडों की अपहृता को गोवा सहित अन्य स्थानों से 15 दिनों के अंदर किया गया बरामद।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र से पिछले 15 दिनों में हुए चार युवतियों के अपहरण के कांडों का उदभेदन पुलिस ने कर लिया है। अचानक से हुए अपहरण के चार मामलों को एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने भी गम्भीरता से लिया और महज 15 दिनों के अंदर कांड का उदभेदन कर अपहृत युवती को उनके परिजनों के सिपुर्द कर दिया गया। मामले में आसूचना संकलन तथा तकनीकी अनुसंधान के बाद चार युवतियों को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। 23 मार्च को शिरसी थाना रौटा पूर्णिया के आवेदन के आधार पर किशनगंज थाना कांड 121/23 अंकित किया गया। अनुसंधान के कम में अनुसंधानकर्ता द्वारा अपहृता को बरामदगी हेतु तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करते हुए मडगांव, साउथ गोवा, से बरामद किया गया। जिसे न्यायालय में बयान की प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। 26 मार्च को वादी मनोज कुमार सिन्हा कोचाधामन निवासी के लिखित आवेदन के आधार पर किशनगंज थाना कांड 125/23 अंकित किया गया। अनुसंधान के कम में अनुसंधानकर्ता द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर जोकिहाट, अररिया से पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। 27 मार्च को हलीम चौक निवासी के द्वारा एक मामला दर्ज करवाया गया। आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड संख्या 129/23 दर्ज करवाया गया। अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के पश्चात् कांड की अपहृता को बस स्टैण्ड किशनगंज से सकुशल बरामद किया गया। 26 मार्च को फुलबाड़ी निवासी के लिखित आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड अंकित किया गया। अनुसंधान के कम में अनुसंधानकर्ता द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करने के क्रम में ब्लॉक चौक से सकुशल बरामद किया गया। टीम में सहायक अवर निरीक्षक मेघनाथ चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक शिव शंकर पंडित व सहायक अवर निरीक्षक मैनुद्दीन शामिल थे।