अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सिकंदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन से पांच केजी गांजा किया गया बरामद।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सिकंदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से शनिवार को रेल थाना की पुलिस ने पांच केजी गांजा बरामद किया। गांजा को ट्रेन की सामान्य बोगी से बरामद किया गया। यह कार्रवाई रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार के नेतृत्व में की गई। वही आरोपी मौके से फरार बताया जाता है। रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सिकंदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की सामान्य बोगी में दो पैकेट लावारिस अवस्था मे पड़ा मिला। लावारिस पैकेट को रेल थाना लाया गया। पैकेट की जांच करने पर गांजा मिला। गांजा को बंगाल की ओर से लाया जा रहा था। रेल थाना की पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। गांजे की डिलिवरी कहां दी जाने वाली थी। कहा से लाया जा रहा था। इसके गिरोह में कौन कौन से लोग शामिल हैं यह पड़ताल की जा रही है। पूरी तरह से जांच के बाद ही मामले का खुलाशा हो सकेगा। फिलहाल मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button