देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार में ट्रेन खड़ा कर ड्राइवर स्नान करने और खाना खाने चल जाते है….

बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ड्राइवर के इंतजार में ट्रेन दो घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही।पैनल कंट्रोलर की ओर से सिग्नल मिलने के बाद भी जब ट्रेन नहीं खुली तो अनाउंस कराया गया।ट्रेन संख्या 63227 पटना मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन के चालक अपनी गाड़ी बढायें।फिर भी जब ट्रेन नहीं खुली और यात्रियों के हंगामा पर जब इसकी जांच करायी गयी तो पता चला कि ट्रेन के ड्राइवर स्नान करने और खाना खाने चले गए हैं।इस कारण से ट्रेन खड़ी है।बक्सर में मंगलवार को सिग्नल होने के बाद भी ट्रेन के नहीं खुलने पर यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।यात्रियों का आरोप है कि दानापुर-मुगलसराय रेल कंड से गुजरने वाली ट्रेनों के साथ अक्सर इस प्रकार की परेशानी होती है।भीषण गर्मी में घंटों प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर ट्रेन को इसलिए रोक दी जाती है कि ड्राइवर नहाना और खाना खाने चला जाता है।मंगलवार को बक्सर स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन अपने ड्राइवर के इंतजार में दो घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही।दूसरी ओर पैनल कंट्रोलर की ओर से ट्रेन का सिग्नल दिन के 11 बजकर 21 मिनट पर दे दिया गया।लेकिन,जब ट्रेन 20 मिनट बाद भी स्टेशन से नहीं खुली तो पैनल कंट्रोलर ने अनाउंस कराया कि पटना से मुगलसराय जाने वाली 63227 अप के ड्राइवर ट्रेन का सिग्नल हो गया है,गाडी स्टार्ट करें।लेकिन,जब इसके बाद भी ड्राइवर और गार्ड की ओर से इस बात का कोई असर हुआ तो कंट्रोल रूम ट्रेन ड्राइवर और गार्ड की तलाश शुरू कर दिया।तब ये पता चला कि ट्रेन के ड्राइवर एमके सिंह नहाने-खाने के लिए चले 

गए हैं।उनके आने पर ही ट्रेन खुलेगी ।इस बात की सूचना मिलने पर यात्रियों ने पैनल रूम में जाकर हंगामा किया जाने लगा।पैसेंजर ट्रेन डाउन लाइन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी।इस वजह से पटना-अहमदाबाद व राजेंद्रनगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म संख्या तीन से गुजरी।इस मामले में पैनल कंट्रोलर जितेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि ड्राइवर और गार्ड के नहीं रहने से ट्रेन खुलने में विलम्ब हुआ है।आक्रोशित यात्रियों के दबाव में पैनल कंट्रोलर जितेंद्र कुमार प्रसाद ने फिर अनाउंस करवाया कि उक्त ट्रेन के ड्राइवर खाना खाने चले गए हैं।रेलवे स्टेशन पर दर्ज समय के मुताबिक 63227 अप अपने निर्धारित समय 11:00 बजे से 5 मिनट पूर्व 10:55 में ही पहुंची थी।जिसे निर्धारित समयानुसार 11:05 में खुलना था।लेकिन बक्सर स्टेशन पर यह ट्रेन 2 घंटे 12 मिनट तक खड़ी रही।यात्रियों के आक्रोश के बाद किसी तरह ड्राइवर को बुलाया गया।ट्रेन बक्सर स्टेशन से 1 बजकर 17 मिनट पर रवाना किया गया ।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!