ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*आकांक्षा दुबे की मां से मिलने भदोही पहुंची अक्षरा सिंह, कहा – मामले में हो न्याय सम्मत कार्रवाई, ताकि घटना की न हो पुनरावृति*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आज अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां से उनके भदोही जिला स्थित पैतृक गांव बरदाहा में जाकर मुलाकात की, जहां उनकी मां अक्षरा सिंह से लिपट कर खूब रोने लगी। इस मौके पर अक्षरा सिंह भी भावुक नज़र आईं और उनकी मां को गले लगाकर न सिर्फ अपनी संवेदना व्यक्त की, बल्कि उन्होंने आकांक्षा की मां को ढांढस भी बंधाया। अक्षरा ने कहा कि यह बड़े शौकिंग खबर थी मेरे लिए। आकांक्षा बेहद बहादुर लड़की थी और अच्छा काम भी कर रही थी। इस घटना ने मुझे अंदर से हिला दिया। विश्वास ही नहीं होता कि जो लड़की अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए काम कर रही थी, आज उसके परिजन उसके लिए आंसू बहाने को मजबूर हैं। मेरी संवदेना उनके परिजनों के साथ है।

अक्षरा ने ये भी कहा कि आकांक्षा के मामले में निष्पक्ष जांच और कानून सम्मत कार्रवाई हो। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो और आने वाले दिनों में फिर किसी आकांक्षा का परिवार इस तरह हताश और निराश ना हो। मैं खुद एक लड़की के नाते ये चाहूंगी कि आगे ऐसा किसी के साथ भी ना हो। गौरतलब है कि बीते दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की लाश ने वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल सोमेंद्र में फांसी से लटकी मिली थी, जिसे पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया था।

इस घटना को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से आकांक्षा दुबे की तस्वीर शेयर की और लिखा कि ” क्या लिखूँ क्या कहूँ समझ नहीं आ रहा…

कल का तुम्हारा मेसेज कहा हो दीदी वाराणसी में ?

मुझे अब तक यक़ीन नहीं हो रहा है ये वही इतनी बहादुर लड़की है जिसने अपने माता पिता को उम्मीद, एक बेहतर ज़िंदगी देने की सोच रखी थी। लड़कियों अब भी वक़्त है, जागो और कुछ ग़लत करने से पहले अपने माता पिता का एक बार सोचो”। इसके बाद आज अक्षरा सिंह ने उनकी मां से भदोही जिला स्थित उनके घर जाकर मुलाकात की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!