District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में सयुंक्त रुप से शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च सदर थाना से निकाला गया। एसडीएम व एसडीपीओ ने लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की साथ ही भ्रामक खबरों से बचने व शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की। एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया गया। जो बस स्टैंड, खगड़ा, हलीम चौक, अस्पताल रोड, गांधी चौक , फल पट्टी, लोहारपट्टी, मोतीबाग, धर्मशाला रोड, केलटेक्स चौक आदि स्थानों से होकर गुजरा। साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की गई। एसडीएम ने बताया कि जिले के 160 से अधिक पॉइंटों को चिन्हित कर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुरक्षा को लेकर चिन्हित स्थलों में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिले में सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की गई है। फ्लैग मार्च में नप कार्यपालपक पदाधिकारी दीपक कुमार, बीडीओ परवेज आलम, सीओ समीर कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सिम्मी कुमारी, एएसआई संजय कुमार यादव व अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!