Uncategorized

विश्व यक्ष्मा दिवस पर तरारी में प्रभात फेरी..

गुड्डू कुमार सिंह –तरारी। तरारी को टीबी मुक्त बनाने में सभी अपना महत्वूपर्ण योगदान दें। उक्त बातें सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र तरारी के चिकित्सा प्रभारी डा. अभयकान्त चौधरी ,डा० संतोष कुमार,व डा० तेज बहादूर ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र परिसर में विश्व यक्ष्मा दिवस के आयोजन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टीबी सिर्फ गरीबों को होता है, यह गलत है। टीबी की बीमारी अमीर-गरीब किसी को भी हो सकती है। अत: जब कभी किसी को एक सप्ताह से अधिक समय तक खांसी की शिकायत हो तो जिसकी जांच किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त करा , टीबी की संभावना को समाप्त किया जा सकता है।

मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डा. अभयकान्त चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत आगामी 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर राज्य स्वास्थय समिति द्वारा टीबी के संभावित मरीजों के पहचान के लिए सघन अभियान चला रही है। वहीं टीबी के मरीजों को मुफ्त इलाज व दवा के साथ उन्हें पांच सौ रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। अत: टीबी का इलाज सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही कराएं।

प्रभात फेरी का किया गया आयोजन

विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र परिसर से प्रारंभ होकर तरारी के मुसहर टोली होते बजार भ्रमण करते थाना रोड होते हुए पुन: सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान रैली में शामिल जीएनएम ,एएनएम ,आशा ,समेत सैकडों स्वास्थय कर्मियों ने टीबी को दूर भगाना है, जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया गया व टीबी के मरीजों को इसके इलाज, दवा व प्रोत्साहन राशि आदि के विषय में जानकारी दी गई। विश्व यक्ष्मा दिवस के आयोजन के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० अभयकान्त चौधरी,डा० संतोष कुमार,डा० तेज बहादूर ,बीसीएम राजू कुमार महतो ,बीएचएम एसरार अहमद,रविन्द्र कुमार ,राजेश कुमार ,श्रीकान्त कुमार,ज्योति कुमारी,स्वर्णलता कुमारी ,कुसुमलता ,कुमुद के अलावा बड़ी संख्या में तरारी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के जीएनएम ,एएनएम आशा कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!