आम जनता पार्टी राष्ट्रीय द्वारा निदान यात्रा को लेकर बैठक की गई…

डॉक्टर कुंज बिहारी-जमुई-जिला मुख्यालय स्थित जैन पैलेस सभागार में आम जनता पार्टी राष्ट्रीय,जमुई जिला कमिटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष वकील राम ने की । इस मौक़े पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विद्यापति चंद्रवंशी एवं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि वात्सायन शामिल हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार एवं लालू यादव की सरकार से ऊब चुकी है अब नए विकल्प की तलाश कर रही है उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में ज़्यादातर पार्टियां जातीय आधार पर सिमट गई है और अपने काम की जगह जातीय आधार पर मतदाताओं को लुभाती हैं और उनका वोट लेना चाहती है यह राजनीति के लिए एक अभिशाप के समान है इसका सीधा नुक़सान आम जनता को होता है क्योंकि जब जनता जाति के आधार पर अपना जनप्रतिनिधि चुनती है तो जानप्रतिनिधियों को जनता के द्वारा हटाए जाने का भय समाप्त हो जाता जिसका सीधा नुक़सान आम जनता को होता है ,उन्होंने मतदाताओं से जाति के आधार पर मतदान नही करने का अपील किया।इस मौके पर पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी,लखीसराय जिला अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, महिला नेत्री मधुबाला,जमुई जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष ललित देवी, जमुई विधान सभा प्रभारी डबलू चंद्रवंशी,खैरा प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमार, नीतीश कुमार,शशि कुमार चंद्रवंशी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता भी मौजूद थे।