घटना/दुर्घटनाताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्यविचार

बजरंग दल सेवा सप्ताह दर्जनों मंदिर और श्मशान घाट के साफ-सफाई के साथ संपन्न – विहिप

केवल सच – पलामू

मेदिनीनगर  – बजरंग दल सेवा सप्ताह के राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत पलामू जिला में भी दर्जनों मंदिर और श्मशान घाटों की साफ सफाई की गई। इस आशय की जानकारी देते हुए पलामू जिला विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सूबेदार दामोदर मिश्र ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान दर्जनों मंदिरों में साफ सफाई की गई, और उनको सुव्यवस्थित करने की योजना बनाई गई। यह भी पता किया गया कि मंदिर में मंदिर समिति बनी हुई है, या नहीं। जहां मंदिर समिति नहीं बनी हुई है, वहां विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने प्रयत्न से मंदिर समिति बनवाने का प्रयास करेंगे। साथ ही सभी मंदिरों को उपासना स्थल के रूप में विकसित करके, वहां सप्ताहिक सत्संग और मिलन केंद्र प्रारंभ करने की योजना भी बनाई गई है।
सेवा सप्ताह के दौरान जिला में दर्जनों श्मशान घाटों की भी साफ सफाई हुई और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। यह निर्णय लिया गया कि समाज के सहयोग से हर श्मशान घाट पर बैठने की स्थाई कुर्सियों की व्यवस्था, और सभी श्मशान भूमि को चारदीवारी से घेरने का प्रयत्न किया जाएगा। शमशान भूमि पर वृक्ष रोपण करना, और लकड़ी की व्यवस्था करवाना भी हमारी योजना में सामिल है। श्मशान भूमि पर जहाँ शिव मंदिर न हो, वहां शिवलिंग स्थापित करने का प्रयत्न भी किया जाएगा। नल और जल का व्यवस्था भी अनिवार्य है, और इस योजना पर भी कार्य किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि हिंदू नव वर्ष 22 मार्च 2023 से प्रारंभ हो रही है, उस उपलक्ष में जिला भर में दीवार लेखन के द्वारा नव वर्ष की शुभकामना संदेश और हिंदू नव वर्ष का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिला में सैकड़ों जगह पर रामोत्सव और हनुमान जन्मोत्सव मनाने की भी योजना भी बनाई गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!