किशनगंज : बीएसएफ कर्मी का जब्त पिस्टल के लाइसेंस को किया जाएगा रद्द, किया जाएगा पत्राचार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बंगाल के लाइन होटल से शराब लाये जाने के मामले में पकड़े गए बीएसएफ इंस्पेक्टर के विरूद्ध पुलिस की जांच शुरू कर दी गई है। मामले में उसे लाइसेंसी पिस्टल के साथ पकड़ा गया। पिस्टल के लाइसेंस को जिस जिले से निर्गत किया गया था। उक्त लाइसेंस को रद्द किए जाने को लेकर सम्बंधित अधिकारी के पास किशनगंज पुलिस के द्वारा पत्राचार किया जा रहा है। शुक्रवार को एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने बताया कि बीएसएफ इंस्पेक्टर एक डेढ़ वर्षो से अवकाश में रह रहे है। जिसे पुलिस ने शराब व पिस्टल के साथ पकड़ा गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि गलत कार्य मे हथियार का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो कानून अपराध की श्रेणी में आ सकता है। इसे लेकर उक्त हथियार के लाइसेंस को रद्द किए जाने को लेकर सम्बंधित जिले के डीएम को पत्राचार किया जा रहा है। यहां बता दें कि सदर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार 11 मार्च को एक कार से शराब ले जा रहे एक बीएसएफ कर्मी को 106 लीटर विदेशी शराब व लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस ने 8 राउंड गोली, 2126 रुपये नगदी व एक मोबाइल बरामद किया था। पकड़ा गया आरोपी आलोक कुमार रविकर कटिहार के बरारी का रहने वाला है।