शनिवार को अररिया और आस-पास के इलाके में तेज बारिश के साथ आंधी आ गई।दर्जनों झोपड़ी उड़ र्गई, मजबूत पेड़ भी गिर गए।इस अफरातफरी के माहौल का बच्चों को अहसास भी नहीं।इसी दौरान टूटी झोपड़ी में भूख से बिलबिलाते अपने छोटे भाई को बड़े प्यार के साथ बहन भोजन करा रही है का दृश को एक स्थानीय पत्रकार ने अपने कैमरे में किया कैद….