ठाकुरगंज : जमना नदी से लाल सोना का अवैध खनन

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव बाजार के समीप से होकर बहने वाली जमना नदी से लाल बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। बालू का अवैध खनन कर पहले तो इकट्ठा किया जाता है उसके बाद खनन किए गए बालू को ट्रैक्टर के माध्यम से ले जाया जाता है और यह गोरखधंधा दिन के उजाले में चलता है। यह कहना उचित होगा कि जमना नदी से लाल बालू नहीं लाल सोना निकल रहा है। सरकार के राजस्व में लाखों रुपए की क्षति पहुंचाते हुए खनन माफिया लाल बालू को उच्च मूल पर बेचकर अपना जेब गर्म कर रहे हैं। जब भी खनन विभाग द्वारा क्षेत्र में कार्रवाई की जाती है तब एक या दो दिन खनन को बंद कर दिया जाता है। उसके बाद पुनः से अवैध खनन का धंधा चालू कर सरकार के राजस्व में लाखों रुपए की क्षति पहुंचाते हुए खनन माफिया अपना जेब गर्म कर रहे हैं।