पीरो:-पशुओ में ब्रुसेलोसिस वैक्सीन के एक टीके से आजीवन रक्षा : डा० रवि प्रकाश।।…

पीरो प्रखण्ड में 6390 पशुओं का किया जाऐगा टिकाकरण
गुड्डू कुमार सिंह:-पीरो: दुधारू पशुओं को ब्रुसेलोसिस बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल पीरो में सोमवार को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ डा. रवि प्रकाश के नेतृत्व में किया गया। टिकाकरण 28 मोर्च तक चलेगा ।डा. रवि प्रकाश ने बताया कि पशुओं में ब्रुसेलोसिस एक गंभीर बीमारी है जिससे पशुओं के गर्भ काल में अंतिम तीन से चार महीनों में गर्भपात हो जाता है। यह एक लाइलाज खतरनाक पशु जन्य रोग है जो पशुओं से इंसानों में फैल सकता है। इसके लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है जो चार से आठ माह की सभी मादा बछडिय़ों व कटडिय़ों में किया जाता है। वैक्सीन एक बार लगने के बाद पशु को आजीवन ब्रुसेलोसिस से रक्षा करती हैं। डा. रवि प्रकाश ने बताया ब्रुसेलोसिस एक जीवाणु जनित बीमारी है जो कि ब्रुसला जीवाणु से पशुओं में पनपती है। कोई दुधारू पशु अगर इस बीमारी की चपेट में आ जाता है तो ब्यात के आखिरी सप्ताह में पशु का गर्भपात हो सकता है। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि वे अपने नजदीकी पशु अस्पताल में वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस मौके पर दिकाकर्मी राकेश रंजन मिश्र ,विनय कुमार ,आनन्द कुमार उपाध्याय ,अजय कुमार,विनोद कुमार सिंह संतोष कुमार सिंह ,मधु सिंह ,गिरजानन्द सिंह ,गोविन्द कुमार चितरंजन कुमार ,चन्द्रशेखर कुमार ,गजाधर सिंह आदि मौजूद रहे।
इंसानों में भी पाये जाते इस बीमारी के लक्षण
डा. रवि प्रकाश ने बताया अगर कोई इंसान इस बीमारी की चपेट में आ जाता है तो उसे एक दिन छोड़कर एक दिन बुखार आता है। मांसपेशियों में दर्द महसूस होना एवं स्वभाव में चिड़चिड़ापन व पीठ में दर्द महसूस होता है। यह बीमारी प्रजनन क्षमता की शक्ति में भी कमजोरी का एहसास कराती है। उन्होंने बताया चिकित्सा जगत में अभी तक इस बीमारी की पहचान नहीं हो पाई है इसका केवल लक्षणों के माध्यम से ही उपचार किया जाता है। जोकि तीन से छह महीने तक चलता है। टीकाकर्मी प्रत्येक पंचायत हर घर पहुँच निशुल्क करेगें टिकाकरण ।पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा० रवि प्रकाश ने प्रशु पालकों से अपील की ह्रै कि अपने पशु को टैग लगवाने के साथ टीका आवश्य लगवाए और टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग करे।