ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तरारी:-बिहटा में एकदिवसीय फुटबॉल फैन्सी मैच का किया गया आयोजन

गुड्डू कुमार सिंह।तरारी प्रखण्ड के बिहटा गांव में एक दिवसिय फुटबॉल फैन्सी मैच का आयोजन किया गया। स्व० श्री व्यास सिंह क्रिडा स्थल बिहटा के मैदान में स्व० राम देवी सिंह फैन्सी फुटबॉल मैच का आयोजन स्थानीय फुटॅबाल क्लब द्वारा किया गया ।फुटबाँल का उदुघाटन विधान पार्षद राधा चरण सेठ,न्यायधीश श्री सुनील सिंह ,भोजपुर जदयू जिला अध्यक्ष संजय सिंह,जिला पार्षद उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह ,जिला पार्षद सदस्य जितेन्द्र प्रताप सिंह, श्री त्रिदंडी स्वामी मानस महाविधालय के प्रचार्य डा० दयानिधी सिंह,श्री जितेन्द्र सिंह पंचायती राज अध्यक्ष द्वारा सयुक्त रूप से फिता काटकर किया गया।उद्धघाटन सामारोह में श्री श्यामजी पैक्स अध्यक्ष मोआप खुर्द ,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष लालबाबू सिंह ,राजद प्रखण्ड उपा० कविनन्दजी पासवान ,भकुरा मुखिया प्रतिनिधी रामईश्वर सिंह समेत सैकडों त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।फूटबॉल मैच में मॉ कामख्या स्पोटर्स क्लब वाराणसी उतरप्रदेश ने यूनाईटेड क्लब सिवान बिहार को 3 -0 शून्य से हराकर विजेता बना।फुँटबॉल मैच के उद्धघाटन सामारोह के दौरान जदयू के विधान पार्षद लाल दास राय ने कहा की इस तरह के आयोजन से बच्चो में खेल प्रति रूची जागृत होती है जिसे खेल प्रतिभाए निखर कर आगे आती है और प्रतिभाए बढंती ह्रै। जिसके विकास के लिए राज्य सरकार संकलपित है ताकि बच्चो के हूनर तरसा जाए व उनका भविष्य खेलकुद के माध्यम से संवर सके। विजेता टीम माँ कामख्या स्पोर्टस क्लब वाराणसी उतरप्रदेश को ट्राफी के साथ 5000 रूपये नगद व उप विजेता टीम यूनाईटेड क्लब सिवान बिहार को ट्राफी व घडी देकर सम्मानित किया गया ।रेफरी में बक्सर से आए संतोष कुमार पाण्डेय ,जर्नादन सिंह यादव ,पप्पू सिंह ,मुन्ना सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई ।

Related Articles

Back to top button