किशनगंज : शतरंज संघ ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रंगों का त्योहार होली के उपलक्ष पर जिला शतरंज संघ ने रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में नन्हे मुन्हे शतरंज खिलाड़ियों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें कई दर्जन बालक-बालिका खिलाड़ीगण सम्मिलित हुए। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस पावन मौके पर खिलाड़ियों ने उनके गुरु तथा मार्गदर्शक शंकर नारायण दत्ता, कमल कर्मकार, सुधांशु सरकार, रोहन कुमार सहित मौके पर उपस्थित सभी बड़ों के चरणों में गुलाल अर्पित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुजनों ने उन्हें बताया कि रंग तो एक प्रतीक मात्र है। इसका असली मतलब होता है कि प्रत्येक मनुष्य का जीवन रंग, यानी खुशियों, आनंद, सफलता आदि से भर जाए। खिलाड़ियों ने भी आपस में रंग खेलकर पर्याप्त आनंद उठाया एवं आपसी सौहार्द बढ़ाया। इन खिलाड़ियों में अथर्व राज, मो अमानुल्लाह, युवराज साह, ऋत्विक मजूमदार, श्रीजॉय पाल, मानव तामांग, सार्थक आनंद, आरव कुमार, रीतेश कुमार, पलचीन जैन, हिमांश जैन, आरुषि कश्यप झा, धान्वी कर्मकार, आयुष कुमार, विशाल कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।