District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : आगामी होली और शबे बारात के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित।

आपसी भाईचारा और शांतपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की अपील।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी होली और शबे बारात के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान यदि कोई डीजे बजाई जाती है तो न केवल डीजे को जब्त कर लिया जाएगा बल्कि, डीजे मालिक पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी अप्रिय घटना की आंशका होने पर इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ पुलिस कार्यालय थाना व उन्हें भी सीधे दी जा सकती है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग मुस्तैदी से की जाएगी ताकि उपद्रवियों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और कई बार आप्रमाणिक खबरें भी प्रसारित होने लगती हैं। कई बार पुरानी तस्वीर अथवा वीडियो का इस्तेमाल कर सनसनी फैलाने की कोशिश की जाती है। जिला प्रशासन व पुलिस, साइबर सेनानी ग्रुप सक्रियता से ऐसे पोस्ट पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में सभी को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर जरा भी ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि जिले में मिलावटी मिठाई और मिलावटी रंग की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी को भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। उन्होंने अपेक्षा जताई कि जिले के हर समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली और शबे बारात को मनाएंगे। अश्लील अथवा विद्वेष फैलाने वाले गानों को बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अश्लील और जाति आधारित गाने नहीं बजाए जाय। डीएम ने जिले भर से आए हुए शांति समिति के सदस्यों को होली और शबे बारात की शुभकामना दी और जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने में सभी सदस्यों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की। उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अमिताभ कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह प्रभारी, अंचलाधिकारी, नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, त्रिलोक चंद जैन, हरी राम अग्रवाल, देवेंद्र यादव, कलीमुद्दीन, लक्खा सिंह अंजार आलम, अमित त्रिपाठी, मुकेश मलिक धनंजय जायसवाल, शाहिद, मनीष जलान एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!