मुजफ्फरपुर : रेल एसपी ने चलाया नशा मुक्ति में जोरदार अभियान, पकड़े गये कई धंधेबाज।

मुजफ्फरपुर/धर्मेन्द्र सिंह, रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने विशेष अभियान चला कर कई शराब कारोबारी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुआ है। एसपी डॉ कुमार के अनुसार नशा के कारोबार में लिप्त कोई कारोबारी कतई नहीं बख्शा जाएगा। लगातार रेल पुलिस स्टेशन और रेल गाड़ियों में अभियान चला रही है। पुलिस मुख्यालय ने तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी डॉ कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी की जिम्मेवारी सौंपा है। आशीष इससे पहले मधेपुरा, नालंदा, किशनगंज, मोतिहारी समेत कई जिलों में जनता का और सरकार का विश्वास जीत चुके हैं। रेल पुलिस ने अभियान चला कर समस्तीपुर, जयनगर, मोतिहारी नरकटियागंज, छपरा, थावे, समेत अन्य कई इलाकों में जोरदार अभियान चलाया । जिसमे विदेशी शराब 60.640 लीटर देशी शराब 53.700 लीटर बरामद किया गया। इसमें चार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आगामी होली पर्व के मद्देनज़र विभिन्न स्टेशन पर नशा खुरानी के विरुद्ध सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।