घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

तरारी-सड़क दुर्घटना घायल प्राइवेट स्कूल संचालक की ईलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत….

गाँव में पसरा मातम

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी प्रखण्ड के सिकरौल गॉंव निवासी राजीव रंजन कुमार उर्फ राजू की सहार थाना क्षेत्र के पेउर गॉव के समीप गांव से अपने रिश्तेदार के घर शादी सामारोह में शामिल होने जाने के दौरान संडक दुर्घटना में घायल होने के बाद राहगीरो द्वारा जख्मी को सहार पीएचसी ले जाया गया था । जहॉ सूचना पाकर सहार पहुँचे परिजनों द्वारा डाक्टर के सलाह के बाद आनन फानन में घायल राजीव रंजन उर्फ राजू को पटना पीएमसीएच ले जाया गया। जहाँ ईलाज के दौरान राजीव रंजन कुमार उर्फ राजू की मौत हो गई। मृतक के परिजनो के अनुसार बुधवार की शाम करीब छह बजे मृतक राजीव रंजन कुमार उर्फ राजू अपने बाईक से अपने रिश्तेदार के यहाँ सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी आचानक पिछे से आज्ञात वाहन के ठोकर से बुरी तरह जख्मी हो गये थे। इसके बाद घायल को आनन फानन में पीएमसीएच ले जाया गया था जहाँ ईलाज के दौरान सिकरौल निवासी बलिराम राय के 43 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन कुमार उर्फ राजू की मौत हो गई। मौत की खबर के बाद माँ गायत्री देवी व पत्नी प्रियांका देवी और पुत्र अशीष रंजन, प्रियरंजन के चित्कार गुंज उठा व गाँव में सन्नाटा छा गया। मृतक दो भाई में पहले स्थान पर थे। मृतक राजीव रंजन कुमार उर्फ राजू फतेहपुर बाजार पर आवासीय विद्यालय बाल जगत निजी विद्यालय चलाते थे।

Related Articles

Back to top button