ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खलिहान में रखे 12 बीघा का पुआल जलकर राख।।….

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी. ।तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र अन्तर्गत लबना गांव के खलिहान में रखे 12 बीघे पुआल में अचानक शुक्रवार की रात्र आग लगने से जल कर राख हो गई। पीड़ित किसान लबना गांव निवासी महेश राय के पुत्र सरोज कुमार राय के अनुसार खलिहान में रखे 12 बीघे की पुआल में शुक्रवार की रात अचानक आग लगने से जल कर राख हो जाने सें किसान के मवेशियों के लिए चारे की समस्या खडी हो गई है।किसान सरोज कुमार राय के अनुसार असामाजिक तत्वों द्वारा पुआल के आग लगाने की सम्भवना जताई जा रहीहै। ग्रामीणों के अनुसार पुआल की कीमत लगभग 24 हजार रुपए आंकी जा रही है। मौके पर पहुँचे तरारी जिला परिषद सदस्य गिरिश नन्दन उर्फ राकेश सिंह ने पीड़ित किसान से मिल सत्वाना देते हुए सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का अश्वासन भी दिया गया।

Related Articles

Back to top button