District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रंगभूमि मैदान मे महागठबंधन के द्वारा रैली का किया गया आयोजन, कांग्रेस, राजद, माले, सीपीएम सहित तमाम दलों के दिग्गज नेता हुए शामिल।

सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर साधा निशाना कहा हर चीज पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है।पुर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया के रंगभूमि मैदान मे शनिवार को महागठबंधन के द्वारा रैली का आयोजन किया गया। जहा महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, राजद, माले, सीपीएम सहित तमाम दलों के दिग्गज नेता शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा और कहा की हर चीज पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा की मीडिया में हम लोग का सिर्फ आज छपेगा लेकिन उन्ही लोगो का छपता रहता है। सीएम ने कहा की पूर्णिया में आकर अमित शाह ने बड़े बड़े दावे किए एयरपोर्ट बनाने की बात कही गई लेकिन कोई काम नही हुआ। उन्होने कहा की एक लाख 25 हजार करोड़ देने की घोषणा की गई लेकिन सिर्फ 59 हजार करोड़ दिया गया। जबकि हमलोग ने जमीन उपलब्ध करवाया है उनके नेता सिर्फ झूठ बोलने का कार्य करते है। मुख्यमंत्री ने कहा की आज भी अमित शाह बिहार आए हैं हमारे खिलाफ दुष्प्रचार करेंगे उनका यही काम है। लेकिन हमलोग काम करने में विश्वास रखते हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा की अगर हम सभी एकजुट हो जाएंगे तो बीजेपी को 100 सीट भी नही मिलेगा। उन्होंने कहा की एकजुट नहीं हुए तो ये लोग देश का बटवारा करवा देंगे। वही नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता आंदोलन की भी चर्चा की और कहा की इनलोगो का आजादी की लड़ाई में कितना योगदान रहा यह बात सभी जानते है। इन लोगो को आजादी की लड़ाई की कोई जानकारी नहीं है। स्व अटल बिहारी वाजपेई का उल्लेख करते हुए कहा की 2013 में मैंने आडवाणी जी को पीएम घोषित करने की बात कही थी लेकिन जब दूसरे व्यक्ति को आगे कर दिया तो हम अलग हो गए। वही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप भी बीजेपी पर लगाया। उन्होंने कहा हम साथ थे लेकिन विधान सभा चुनाव में हमारे उम्मीदवारों को हराने की कोशिश की गई। नीतीश कुमार ने कहा की मेरी एक ही ख्वाहिश है की जनता के हित में काम करे और इसके लिए योजनाएं चलाई जा रही है। अपने संबोधन में जोर्ज फर्नांडिस और शरद यादव का भी जिक्र किया और कहा की हमारे ऊपर धोखा देने का आरोप लगाते है जबकि जनता दल से जब अलग हुए तो जोर्ज फर्नांडिस के नेतृत्व में ही अलग हुए और शरद यादव अगर हमसे दूर हुए तो उसकी वजह बीजेपी थी लेकिन बाद में शरद यादव भी हमारे साथ आए और उनके बेटे आज यहां मौजूद है। सीएम ने बीजेपी पर अटल बिहारी वाजपेई, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली को भूलने का आरोप लगाया साथ ही कहा की ये लोग बापू को भी भूलवा देंगे। अमित शाह और नरेंद्र मोदी का बिना नाम लिए उन्होंने दोनो नेताओ को नौसिखिया बताया और कहा की 2001 से ये लोग राजनीति में आए है इन्हे कोई जानकारी नहीं है। वही उन्होंने कहा की इनके साथ जो भी जाता है उसे धोखा देते है आखिर जीतन राम मांझी को लेकर गए थे उन्हें क्या दिया बताए। वही उन्होंने एआईएमआईएम का बिना नाम लिए कहा की ये बीजेपी के साथ है और धुर्वीकरण के लिए सिर्फ बयान देते है इनलोगो से सावधान रहे। क्योंकि ये लोग बीजेपी के कहने पर अनाप शनाप बयान देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग होने के बाद फोन आया हमने बात नही किया। सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में सीमांचल को अलग राज्य बनाने की चर्चाओं का भी जिक्र किया और कहा की ये लोग चाहते है की चार जिला को अलग कर देंगे लेकिन ऐसा हमलोग होने नही देंगे। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है ये लोग बहुत कुछ लिखते है लेकिन जब जवाब दिया जाता है तो उसे भी रोकने का काम कर रहे हैं। सीएम ने बीजेपी पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए सभी से एकजुट रहने की अपील की। वही उन्होंने जातीय जनगणना, विशेष राज्य का दर्जा, शिक्षक बहाली का भी अपने संबोधन में जिक्र किया और कहा की जातीय जनगणना से सभी वर्गो को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की जल्द ही शिक्षको की बहाली होगी और शिक्षको का वेतन भी बढ़ाया जाएगा। नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ अपने हित के लिए काम कर रहे है और 2024 में जब इनकी सरकार जायेगी तब पता चलेगा की इन लोगो ने क्या क्या किया है और तब मीडिया भी एक्सपोज करेगी। वही सीएम ने अंत में सभी से एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ गोलबंद होने की अपील की। रैली में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मनोज झा सहित गठबंधन में शामिल तमाम दलों के नेता और मंत्री मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!