किशनगंज : टेढ़ागाछ प्रखंड के उच्च विद्यालय, कुवाड़ी के मैदान में 25 फरवरी को विशेष शिविर के किया जाएगा आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनिया पंचायत स्थित उच्च विद्यालय, कुवाड़ी के मैदान में विशेष शिविर 25 फरवरी 2023 को आयोजित होगा। शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायत राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना) कृषि, पशुपालन, बैंक, मत्स्य, कबीर अंत्येष्ठि योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त, शिक्षा, उद्योग, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति, आवासीय, आय), मेडिकल कैंप, बाल संरक्षण, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग का स्टॉल लगाया गया है। संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस विशेष शिविर में सेवा प्रदान करने के अतिरिक्त जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा सुना जाएगा। डीएम के द्वारा ऑन स्पॉट समस्या की समाधान भी किया जाएगा। डीएम ने सुदूरवर्ती क्षेत्र में जिला के वरीय पदाधिकारी से रू-ब-रू होकर अपनी बात/समस्या को रखने हेतु स्थानीय ग्रामीणों से अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। उक्त जानकारी डीपीआरओ किशनगंज रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।