विहिप , बजरंग दल की टीम 22 फरवरी( बुधवार) को पांकी का दौरा करेगी – दामोदर मिश्र

केवल सच – पलामू
मेदनीनगर – एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके पलामू विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सूबेदार दामोदर मिश्र ( से. नि.) ने यह जानकारी दी है कि विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल की टीम, प्रांत बजरंग दल संयोजक, माननीय दीपक ठाकुर जी के नेतृत्व में आगामी बुधवार, दिनांक 22 फरवरी 2023 को पांकी की दौरा करेगी। दौरा करने वाली टीम पांकी के उपद्रव ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर बस्तुस्थित की जायजा लेगी, और तत्पश्चात, टीम इस घटना में घायल लोगों के घर जाकर उनसे मुलाकात भी करेगी।
विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है कि कुछ महीने पहले पलामू के पांडू में जिहादियों ने वर्षों से रह रहे मुसहर परिवारों को मारपीट कर गांव से भगा दिया तथा उनके घर को उजाड़ कर जगह को खाली करवाया था। जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन के द्वारा अभी तक उन लोगों को समुचित राहत नहीं पहुंचाया गया है। वहीं, अब पांकी में यह दुर्भाग्य पूर्ण घटना घट गई। विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि हिंदू समाज को हिंदुस्तान में अपने पूजा पाठ करने की पूर्ण छूट मिलनी चाहिए। पांकी में जो तोरण द्वार लगाया जा रहा था, उस पर किसी को आपत्ति करने की कोई अधिकार ही नहीं था क्योंकि, यह हिंदुस्तान की धरती है और हिंदुस्तान के धरती पर हिंदुओं के द्वारा कहीं भी तोरण द्वार लगाया जा सकता है। दंगे के बाद पुलिसिया कार्रवाई में छत्तीसगढ़ और बिहार से आए हुए, दूसरे समाज के लोगों का पकड़ा जाना, इस तरफ इशारा करता है, कि जिला को अशांत करने का षड्यंत्र चल रहा है। यही नहीं, शिवरात्रि के दिन भी, हैदर नगर में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था, जिस में संयम बरतते हुए हिंदू पक्ष ने पलामू प्रशासन के सहायता से स्थिति को संभाला।
बार _ बार पलामू के किसी ने किसी इलाके में इस तरह की घटनाएं, पलामू को अशांत करने की एक षड्यंत्र का हिस्सा है। विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल सरकार से मांग करती है, कि संप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाली इन घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि पलामू में प्रेम, भाईचारा और संप्रदायिक सौहार्द बना रहे। हिंदू आस्था पर हो रहे बार-बार आक्रमण को विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल चुपचाप बैठ कर देखती नहीं रहेंगी। सरकार के द्वारा किसी भी तरह की एक पक्षीय कार्रवाई, और हिंदू समुदाय के उत्पीड़न का विरोध सड़क से अदालत तक विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के द्वारा किया जाएगा।