*मोदी जी को महामानव समझ कर बिहार की जनता ने लोकसभा में 39 सीट देकर भेजा, मगर उन्होंने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया: प्रशांत किशोर*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान के नौतन प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज से 50 साल पहले बिहार की जो दुर्दशा थी, आज 50 साल बाद भी कोई बदलाव नहीं आया है। बिहार में इतने साल तक कांग्रेस ने राज किया, फिर बिहार की जनता ने लालू जी को मौका दिया, उसके बाद बिहार पहले से ज्यादा गर्त में चला गया। उसके बाद पढ़े लिखे नीतीश कुमार आए, लेकिन उनके आने से भी बिहार की दशा पर ज्यादा फ़र्क नहीं पड़ा। चुनाव से पहले सभी नेताओं ने कहा हम आएंगे तो बिहार बदल देंगे लेकिन बिहार की हालत में कोई बदलाव नहीं आया।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जब कोई कुछ नहीं कर पाया तब बिहार की जनता ने मोदी जी को महामानव समझकर लोकसभा की 39 सीट जीताकर दी, लेकिन मोदी जी ने भी बिहार के लिए कुछ नहीं किया। कुछ करना तो दूर मोदी जी ने बिहार के लिए एक बैठक तक नहीं की, उन्होंने भी बिहार को बिहार के हाल पर छोड़ दिया।