ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
देश में अमृत काल चल रहा है और इस काल में एक दलित को सिर्फ इसलिए गोली मार दिया जाता है कि वह गोली मारने वाले के शरीर को छू लेता है।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-हिंदू हृदय सम्राट कार्टून रचने वाले स्थानीय सांसद के क्षेत्र की यह घटना है जो भारत की सच्ची तस्वीर बयां करती है।
बेगूसराय के भगवानपुर थाना अंतर्गत दहिया गांव में बीते दिनों अपराधियों ने एक दलित अर्जुन सदा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज हम उनके घर गए और उनके परिजनों से मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही उनके परिजनों को रोजगार के लिए तत्काल पार्टी की ओर से ₹15000 की मदद की गई। सरकार के नियमानुसार दलितों की हत्या पर चार लाख का मुआवजा दिया जाता है जो हम इस परिवार को दिलवा कर रहेंगे। साथ ही मृतक अर्जुन सदा की पांचों बेटियों के शादी में 50 – 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी पार्टी के द्वारा की जाएगी।