लूट कांड में संलिप्त अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।….

अभिजीत दीप (झारखंड)मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है।पुलिस अधीक्षक कोडरमा के द्वारा कांड संख्या 21/23 दिनांक 06/02/2023 धारा 394 भादवी के उद्भेदन हेतु अन्य सूत्रों से मिले साक्ष्यों के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम के द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल विनोद पासवान को गिरफ्तार कर दिनांक 8/02/ 2023 को जेल भेजा गया था। जिसके पश्चात इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे।जिनके छुपने का स्थान पर लगातार छापेमारी की जा रही थी ।इस क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम को गुप्त सूचना मिली कि कोडरमा में स्थित ग्राम दूधीमार्टी के एतवारी यादव के मकान में रहकर जयनगर थाना कांड संख्या 21/23 मैं संलिप्त अन्य अपराधियों ने घटना को अंजाम देने की फिराक में है। गठित विशेष टीम के द्वारा दूधीमाटी स्थित एतवारी जाधव के घर में छापामारी किया गया ।छापेमारी के क्रम में उक्त कांड के अपराध में प्राथमिकी अभियुक्त- गैंग लीडर सुदेश पासवान उर्फ बाबू पासवान उर्फ बबलू राम उम्र करीब 42 वर्ष करीब पिता लखन लाल पासवान ग्राम शिवसागर थाना डोमचाच जिला कोडरमा तीसरा विक्की साहू उर्फ मधु गुप्ता पिता दशरथ साहू उम्र करीब 23 वर्ष ग्राम केसवारी रोड सरिया थाना सरिया जिला गिरिडीह चौथा सोनू शर्मा उम्र करीब 26 वर्ष पवन महतो ग्राम बेलाटांड़ खाना बेगा बाद जिला गिरिडीह को उपस्थित पाकर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया उक्त सभी अभियुक्तों के द्वारा हाल के दिनों में कोडरमा एवं गिरिडीह जिला के सरिया बगोदर नवलसाही जय नगर एवं अन्य जगहों पर डकैती एवं लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है उक्त सभी अभियुक्तों के द्वारा लूटे गए पैसों को जमीन खरीदने में निवेश करते थे यह सभी पूर्व में भी लूट एवं डकैती के कई कांडों में जेल जा चुके हैं।।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद वस्तुओं की सूची इस प्रकार है। तीन छोटा मोबाइल बिना नंबर का एक टीवीएस कंपनी का अपाचे मोटरसाइकिल एवं ₹8000 नगद बरामद किया गया इन सभी के अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं।
पूर्व में भी कई घटना को अंजाम दे चुके हैं।….
जयनगर थाना कांड संख्या 21 ऑब्लिक 2023 दिनांक 06/02/2023 धारा 394 भादवी
नवलसाही कांड संख्या-12/2023 दिनांक 04/02/2023 धारा 395 भादवी
सरिया थाना कांड संख्या-202/22 दिनांक 10/12/2022 धारा 392 भादवी
बगोदर थाना कांड संख्या-19/23 दिनांक 05/02/2023 धारा 379 भादवी दर्ज किया गया