ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का किया निरीक्षण।

धीरज कुमार चतरा:-माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार के प्रस्तावित चतरा जिला परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर आज उपायुक्त श्री अबु इमरान ने जिले के पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक तैयारी एवं विधि व्यवस्था का जायजा लेने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चतरा पहुंचे।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा की जा रही प्रशासनिक तैयारी कि जानकारी लेते हुए उन्होने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कहा कि ससमय सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण करा लिया जाए।
उक्त मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय कुमार झा, जिला खेल-कूद पदाधिकारी तुषार राय समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे
नशा करता है खराब, चतरा वासिओं आओ मिलकर करें इसका बहिष्कार।