ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

झारखंड मे आज से कॉंग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत।।….

भारती मिश्रा:-झारखंड मे आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे साहिबगंज के गुमानी में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान की शुरुआत की| वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई| मलिकार्जुन खरगे ने कार्यक्रम संबोधन करते हुए कहां की कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर राहुल गांधी का ये संदेश नफरत मिटाये भाईचारा लाए पहुंचाएंगे |

उन्होंने मोदी जी एवं भाजपा पर आरोप लगाया कि झूठ की सरकार है उन्होंने कहा कि झारखंड के कोयले से पूरे देश में बिजली की आपूर्ति नहीं होती है यहां के कोयले से पूरे देश रोशन होता है| महंगाई बढ़ रही है भाजपा ने कहा था कि सत्ता में आने पर महंगाई कम हो जाएगी पर हुआ कुछ नहीं जब उनसे महंगाई के बारे में सवाल किया जाता है तो जवाब उनके पास है ही नहीं वह इधर उधर की बात कर लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटती हैं| लोगों ने उनका जवाब सुना वह कहते हैं कि मैं अकेला सारे विपक्षियों पर भारी हूं| खरगे ने कहा कि उनका अहंकार बोलता है, जिस आदमी को अपने ही गुणों का बखान करना पड़े तो समझ लो उनके पास कोई गुण नहीं है ऐसे कितने आए और मिट गए|

मलिकार्जुन खरगे ने भाजपा को झूठ का सरकार बताते हुए यह कहा कि भाजपा हर कीमत में जोड़-तोड़ कर सरकार में आना चाहती है वह लोगों को ईडी, इनकम टैक्स व सीबीआई का भय दिखा कर दूसरे दलों के विधायकों को अपने खेमे में शामिल करती है| कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था आजादी की लड़ाई में भाजपा दूर-दूर तक कहीं नहीं था आजादी की लड़ाई में भाजपा का कोई योगदान नहीं है|

पोड़ैयाहाट श्री विधायक प्रदीप यादव ने भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि 2014 से लेकर अब तक देश की क्या स्थिति है यह किसी से छुपा नहीं है| नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने देश को जिस चौराहे पर खड़ा कर दिया है वहां देश का फौलादी आदमी भी डरा हुआ है| पहले लोग चोर डाकुओं के भय से पैसे घर में नहीं बैंक में रखते थे पर अब लोग बैंक में पैसा रखने से डरते हैं, क्योंकि पता नहीं कब कौन से एलआईसी कौन से बैंक कौन सा दफ्तर कब अदानी,अंबानी के हाथ में बेच दिया जाए इसका पता नहीं सेना की नियुक्ति की प्रक्रिया को भी बदल दिया गया है|

Related Articles

Back to top button