अपराधब्रेकिंग न्यूज़

सिमडेगा की 14 वर्षीय बच्ची के साथ गुरुग्राम दिल्ली में अमानवीय व्यवहार।।..

भारती मिश्रा:-गुरुग्राम दिल्ली के न्यू कॉलोनी निवासी एक दंपत्ति ने 4 माह पहले सिमडेगा झारखंड की रहने वाली एक 13 साल की बच्ची को घर में अपने 3 साल की बच्ची की देखभाल के लिए एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए हायर किया था| आरोप है कि बच्ची को कुछ दिन के बाद दंपति के द्वारा ठीक से काम ना करने की बात कर कर यातनाएं दी जाने लगी बच्ची के साथ मारपीट शुरू कर दिया के शरीर पर गर्म चिमटे से दागा गया तो कभी डंडे से पीटा गया उसे कई कई दिन तक भोजन नहीं दिया गया जिसकी वजह से उसे अपनी भूख को मिटाने के लिए डस्टबिन से खाना चुनकर खानी पड़ा 3 दिन पहले एक एनजीओ की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने बच्ची को मुक्त कराय|

इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा उपायुक्त एवं झारखंड पुलिस को इस मामले में एफ FIR दर्ज vकर सख्त कार्रवाई करने, बच्ची को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, बच्ची की सकुशल वापसी, उसे शिक्षा तथा सरकारी योजनाओं जोड़ते हुए सूचित करने का आदेश दिया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं हरियाणा सरकार से आग्रह किया है कि इस मामले को गंभीरता से लें और लड़की को उसके परिवार में वापस लाने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करें एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें|

Related Articles

Back to top button