सडक दुर्घटना मे परीक्षार्थी की हुई मौत, आरा सासाराम मुख्य गडहनी मार्ग घंटो रहा जाम।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। चरपोखरी थाना क्षेत्र के गडहनी बागर मोड के समीप सेमराँव पंचायत के इंग्लिशपुर टोला निवासी अर्जुन सिंह के 18 वर्षीय पुत्र छात्र अभिषेक कुमार की आरा परीक्षा देने जाने के क्रम मे दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण मौत हो गई।
घटना के संबंध मे बताया गया कि छात्र जैसे ही गडहनी बागर मोड पहुंचा मैजिक भान गाडी ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।इधर घटना की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच शव को सडक पर रख आरा सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।घटना से आक्रोशित लोग मुआवजा राशि की मांग पर अड़े रहे।घटनास्थल पर पहुंची चरपोखरी पुलिस व डीएसपी ने परिजनो को समझा बुझाकर जाम को छुडाया।वहीं अगिआँव विधायक मनोज मंजिल ने घटनास्थल से ही एसडीएम बीडीओ को फोन कर मुआवजा देने की बात कही।
विधायक ने कहा कि इस घटना मे इंग्लिशपुर टोला के दीपक कुमार उर्फ बिटु जख्मी हो गया है जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया।यह घटना ह्रदयविदारक है।मै पीड़ित परिजनो के प्रति शोक प्रकट करता हूँ और इस दुख की घड़ी मे भाकपा माले की टीम शोकाकुल परिवार के साथ खडी है।घटना के बाद गाँव मे मातमी माहौल छा गया।परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।थानाध्यक्ष निकुंज भूषण ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया।