ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में भारतीय रेड क्रॉस* *सोसाइटी, जिला शाखा, मधुबनी की प्रबंध कार्यकारणी समिति की बैठक आयोजित हुई।…

सुरेश कुमार गुप्ता –बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में रेड क्रॉस के आय एवं व्यय की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश भी दिए गए। उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति के पास रेड क्रॉस के लिए आवंटित राशि का हस्तांतरण जल्द से जल्द रेड क्रॉस सोसाइटी को किया जाए। उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी को और मजबूत भूमिका निभाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए सोसाइटी में उपलब्ध कंबलों का सदस्यों के माध्यम से जिले के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए सदस्यों द्वारा पर्याप्त लाइफ जैकेट का क्रय करने और सदर अस्पताल में मरीजों के हित में कार्य करने पर सहमति जताई गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालयों/ परियोजना विद्यालयों में जूनियर रेड क्रॉस के गठन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इसके लिए अगली बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।

उक्त बैठक में डॉ गिरीश पांडेय, डॉ नरेंद्र नारायण सिंह निराला, ललिता कुमारी, दीपक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

Related Articles

Back to top button