किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शतरंज में रमित, वंशिका, ग्रंथ, प्रत्युषी व आयुष बने चैंपियन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्थानीय एमजीएम मेडिकल कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ. वंदना कुमारी एवं डॉ. सुमन कुमार के सौजन्य से जिला शतरंज संघ एवं श्री दिगंबर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में धर्मशाला रोड अवस्थित पार्श्वनाथ भवन में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र “द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चैस “में अपने प्रशिक्षुओं के बीच रविवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग तीन दर्जन बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा उक्त केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि अपने-अपने विभागों में रमिश जैन, वंशिका चितलांगिया, ग्रंथ जैन, प्रत्यूषी जैन एवं आयुष कुमार चैंपियन बने। विवान दे, अनाया जैन, अंश कुमार साहा, रचित बिहानी एवं धान्वी कर्मकार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि दिव्यांश दर्श, दीवा सोमानी, रौनक साहा, रूपिका जैन एवं पलचीन जैन को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा संघ के संरक्षक त्रिलोक चंद्र जैन ने किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के तर्कशक्ति में विकास करने हेतु यह एक अतुलनीय खेल है। अतः सभी बच्चों को इसके निरंतर खेलते रहने का अभ्यास जारी रखना चाहिए चाहे उन्हें प्रतियोगिताओं में वांछित सफलता न भी मिल पाय। इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं को उन्होंने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। शेष प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कारों से नवाजा गया। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने में त्रिलोक चंद जैन के साथ-साथ इस प्रतियोगिता की प्रायोजक डॉ. वंदना कुमारी, श्री दिगंबर जैन समाज के सचिव संतोष जैन, बासुकी नाथ गुप्ता, संतोष कुमार त्रिवेदी, सुनीता दत्ता, देवजानी दे, गौरव प्रामाणिक, गौतम सोमानी, नेहा जैन, पवन जैन एवं अन्य ने भी अपना-अपना हाथ बंटाया। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार, प्रत्यूष कुमार एवं अन्य ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button