मुख्यमंत्री आवास पर कई अहम बातें और समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर हुआ संवाद, जदयू के कई बड़े दिग्गज नेता, मंत्री हुए शामिल क्षेत्र की समस्याएं बेहतर शिक्षा हेतु अहम बातों पर हुई चर्चा।

किशनगंज/फरीद अहमद, मुख्यमंत्री आवास पर कई अहम बातें और समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर संवाद हुआ जिसमें जदयू के कई बड़े दिग्गज नेता, मंत्री शामिल हुए और अपने अपने क्षेत्र की मदरसा में शिक्षा से संबंधित बात, क्षेत्र की समस्याएं बेहतर शिक्षा हेतु अहम बातों पर चर्चा हुई। इस दौरान मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई जदयू नेताओं ने अपने क्षेत्र से जुड़ी कई अहम बातों को रखा। जिसमें सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को एनेक्सर 1 में शामिल, अल्पसंख्यक समुदाय को दिए जाने वाले 5 लाख की ऋण को बढ़ाकर 10 लाख, अल्पसंख्यक मदरसा को सरकारी स्कूल जैसी सुविधा उपलब्ध कराने सहित कई मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक नौशाद आलम, कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक सहित कई मंत्री और जदयू के बड़े कार्यकर्ता भी इस संवाद में मौजूद रहे। पूर्व विधायक नौशाद आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नजरूल हक ने इस दौरान खनन विभाग के ज्वाइन सेक्रेट्री से भी मुलाकात की और संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की।