अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : उत्तरपाली में एक व्यवसायी के बंद घर को चोरो ने बनाया निशाना, कीमती सामान ले उड़े चोर।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के उत्तरपाली में व्यवसायी चैनरूप दुग्गड़ के घर नगदी जेवरात, कपड़े सहित चोरी की घटना घटी।व्यवसायी चैनरूप दुग्गड़ 21 दिसम्बर को अपने परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे।मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे वे वापस लौटे तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई है। बदमाश घर के मुख्य द्वार का लॉक तोड़ घर के अंदर प्रवेश किये थे। गृहस्वामी जैसे ही अपने घर पहुंचे तो घर के मुख्य द्वार को देख उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई। घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर के भीतर की स्थिति देख उनके होश उड़ गयें। फर्श पर व बेड पर सामान बिखरा पड़ा था।आलमीरा का लॉक टूटा हुआ था। बदमाशों के द्वारा आलमीरा को खंगाला गया होगा। वही पीड़ित व्यवसायी चोरी हुए सामानों का आकलन कर रहे हैं। आकलन के बाद ही यह स्प्ष्ट होगा की कुल कितने रुपये की चोरी हुई। वही बदमाश इतने शातिर थे की घर पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी अपने साथ ले गयें।घर के पीछे एक जुट का गोदाम है। बदमाशों ने इतने शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया की आस पड़ोस के किसी को भी घटना की भनक तक नहीं लगी। इधर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!