*बिहार को आने वाले 10-15 सालों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल कराना है : प्रशांत किशोर*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जन सुराज पदयात्रा के 89वें दिन पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड में प्रशांत किशोर ने कल्याणपुर, तेतरिया और मधुबन प्रखंड के जन सुराज समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी सदस्यों को जन सुराज की सोच के बारे में विस्तार से बताया। प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बिहार देश के 10 अग्रणी राज्यों में शामिल हो। विकास के ज्यादातर मानकों पर अभी बिहार 27वें या 28वें स्थान पर है। 50 के दशक में बिहार की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में होती थी। पदयात्रा के माध्यम से बिहार के हर पंचायत, गांव और नगर क्षेत्र के स्तर पर समस्याओं और समाधान का एक ब्लूप्रिंट बनाया जा रहा है। पदयात्रा खत्म होने के 3 महीने के भीतर हम इस ब्लूप्रिंट को जारी करेंगे। साढ़े 8 हजार ग्राम पंचायत और 2 हजार नगर पंचायत की विकास योजनाओं का खाका हम तैयार कर रहे हैं। हर पंचायत की समस्याओं को हम संकलित कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य है कि आने वाले 10 से 15 सालों में बिहार विकास के तमाम मापदंडों पर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो।