ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार के लोगों ने ऐसा क्या पाप किया है, जो मोदी जी बिहार में फैक्ट्री नहीं लगा रहे हैं: प्रशांत किशोर।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जन सुराज पदयात्रा के दौरान अदौरी पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने रोजगार पर कहा कि मोदी जी जब मोतिहारी में वोट मांगने आए थे, तब वादा किया था कि “चीनी मिल चालू कराएंगे और यहां के बने चीनी से चाय पिएंगे।” उस दिन यहां वोट मांगने आएंगे। क्या वह मिल चालू हुआ?

प्रधानमंत्री ने यहां की जनता को आश्वासन दिया और मिल चालू नहीं कर रहे हैं। यहां के लोग मुझसे शिकायत करते हैं कि चीनी मिल चालू करवा दीजिए। यहां की जनता बताए कि जब प्रधानमंत्री मिल चालू नहीं करवा पा रहे हैं, तो मेरी क्या औकात है?

मोदी जी को अच्छे से मालूम है कि मिल चालू हो ना हो बिहार की जनता तो उन्हें ही वोट देगी। कुछ लोग प्रेम से देंगे, कुछ लोग लालू और नीतीश के जंगलराज और अफसरशाही के डर से देंगे। बिहार के लोगों को सोचना चाहिए कि आखिर मोदी जी बिहार में फैक्ट्री ना लगाकर सूरत में क्यों लगा रहे हैं? अगर आप बिहार के लोग आज नहीं जागेंगे तो याद रखिए, आज 5 लाख बिहार के लोग सूरत में नौकरी कर रहे हैं, कल यही संख्या दुगनी भी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!