किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दारूल उलूम अमजदीया मे होने वाले एक दिवसीय तालीमी कान्फ्रेंस की तैयारियां हुई पूरी।

बाहर से मेहमानों के आने का सिलसिला हुआ जारी। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की है तैयारी।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान दारूल उलूम अमजदीया कदम रसूल में 12 दिसंबर को एक दिवसीय तालिमी कान्फ्रेंस की तैयारीयां जोरो पर चल रही है। जिसको लेकर मदरसा के नाजिम (हेड) मोहसीन रेजा, कारी अयाज अहमद, कारी जावेद, कारी अफज़ल एवं सभी सीनियर शिक्षकों ने प्रोग्राम की तैयारीयों को रविवार को फाइनल रूप दिया। नवाबगंज जामा मस्जिद के ईमाम कारी रेहान रेज़ा कादरी ने प्रोग्राम की तैयारियों पर चर्चा की और प्रोग्राम को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग की बात कही। उन्होंने उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए मोहसिन रेज़ा एंव दारुल उलूम अमजदीया कदम रसूल के सभी शिक्षकों को बधाई दिया और अपने भरपुर सहयोग का आश्वासन दिया। कारी रेहान रेज़ा कादरी ने कहा कि दारूल उलूम अमजदीया कदम रसूल शिक्षा का अलख जगा रहा है । यहां गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह मदरसा पूरी तरह जन सहयोग से चल रहा है। उन्होने ने कहा कि किशनगंज जिला के सभी शिक्षा प्रेमी लोगों को यहाँ की शैक्षणिक व्यवस्था देखनी चाहिये। उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दिये जाते हैं। और आज बच्चे यहाँ से अपनी पढ़ाई पुरी करके देश के विभिन्न जगहों पर अपनी सेवा देकर किशनगंज जिला का पूरे देश में नाम रोशन कर रहे हैं। जो लोग ऐसे शैक्षणिक संस्थान में सहयोग करना चाहते है वह बिना झिझक बढ चढ कर यहाँ सहयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बाहर से मेहमानों के आने का सिलसिला शूरू हो गया है। मध्य प्रदेश से आये मो कय्यूम और हबीब खान ने मदरसा की शैक्षणिक व्यवस्था पर खुशी जाहिर किया और कहा की यह शैक्षणिक संस्थान अच्छी शिक्षा देकर देश के नौनिहालों के भविष्य को बनाने का काम कर रहा है। जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे इंशान बनने और इन्सानियत को बढावा देने पर जोर दिया जाता है। इस अवसर पर कारी मोहसीन रेज़ा एंव कारी अयाज अहमद ने किशनगंज जिलावासियों से अपील किया है कि 12 दिसंबर सोमवार को शाम छ: बजे से शुरू इस कार्यक्रम में बढ चढ कर भाग लें एंव लाभान्वित हों।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!