ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं समीक्षा समिति,(डीएलआरएसी)की बैठक की गई।

धीरज कुमार :-समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त, अबु इमरान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 के त्रैमासिक सितंबर 2022 जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं समीक्षा समिति (डीएलआरएसी) की बैठक जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा किया गया।

बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही इस दौरान जिले के सभी बैंक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है।

बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक ऋण योजना 2022-2023 बैंको की उपलब्धियों पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए सी.डी. रेशियों पर चर्चा, सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाएं तथा किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एसएचजी योजना, एआईएफ हेतु लक्ष्य एवं उपलब्धियों की समीक्षा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, गैर निष्पादित परिसंपत्तियों पर चर्चा, आर.सेटी चतरा के कार्यकलापों की समीक्षा की गई।

मुद्रा लोन की प्रगति पर उपायुक्त महोदय असंतोष जाहिर किया। सभी पैरामीटर में बैंक ऑफ इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा जिसकी सराहना की गई।

वहीं बैठक में उपायुक्त ने कहा की छात्र छात्राओं का खाता नहीं खुलने के कारण जिले के छात्र छात्राएं को छात्रवृति योजना से लाभान्वित करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। जिले में शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए योग्य छात्र छात्राओं का अकाउंट खोले जिससे शत प्रतिशत छात्र छात्राओं को छात्रवृति से लाभान्वित किया जा सके।

ऋण जमा अनुपात के मामले में चतरा जिले का 27.29% प्रतिशत है जिसे 40% प्रतिशत करने हेतु निदेशित किया गया । साथ ही प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बीमित, मृतक का शतप्रतिशत क्लेम सेटल, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खाता शत प्रतिशत खोला जाय ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिल सके। साथ ही उपायुक्त ने कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र में एक बैंक की शाखा खोलने हेतु जिला अग्रणी प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक में नाबार्ड द्वारा क्रेडिट प्लान 2023- 24 का उपायुक्त द्वारा अनावरण किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त, उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए, अरूण कुमार एक्का, जिला अग्रणी प्रबंधक देवव्रत शर्मा, जिला पशुपालन पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, आरसेटी निदेशक, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार एवं सभी बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button