किशनगंज : राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित हुए सर्वजीत ठाकुर।

सोशली पॉइंट फाउंडेशन ने किया सम्मानित।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, के युवा कार्यकर्ता सर्वजीत ठाकुर को उसके कार्यों एवं संघर्ष के कारण सोशली पॉइंट फाउंडेशन ने सबसे कम उम्र के युवा को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया, विदित हो कि ठाकुर अभी मात्र 16 वर्ष के हैं गत वर्ष यह पुरस्कार 17 वर्षीय युवा को मिला रहा। यह आयोजन 17 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से हुआ। देशभर में सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में दिया जाता है। हर साल अलग-अलग राज्य जिला एवं गांव आदि जगहों से समाज सेवा में कार्य कर रहे व्यक्तियों का चयन किया जाता है इसके लिए श्री सर्वजीत ठाकुर को उत्कृष्ट कार्य जिसमें पशु सेवा, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, जरूरतमंदों को भोजन वितरण एवं गरीबों के बीच सूखा राशन और कपड़ा आदि का वितरण कार्य शामिल है। इस सम्मान के बाद ठाकुर ने आजीवन स्वार्थ सेवा करने का संकल्प दोहराया है।