शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने दिनांक-23.03.2017 को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर को कम से कम 25 बार चप्पल से मारा और कमीज भी फाड़ दी। एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स से हुई इस बदसलूकी पर हम आपको बता रहे है की एयरलाइंस कंपनियों में काम कर रही एयर होस्टेस की चैलेंजिंग लाइफ के बारे में। एयर होस्टेस के प्रोफेशन को काफी चैलेंजिंग और माना जाता है, लेकिन इसके साथ ही इसे हमेशा फैशन और ग्लैमर से जोड़कर देखा जाता है। एयर होस्टेसेस या फ्लाइट अटेंडेंट्स के सिलेक्शन के लिए एयर लाइंस कंपनियां विशेष ध्यान रखती हैं। ये एयरलाइंस कंपनी को रिप्रेजेंट करती हैं, इसलिए इनके सिलेक्शन में हाइट और फीगर के साथ-साथ इनकी स्माइल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। एयर होस्टेसेस को अपने लुक को लेकर हमेशा ध्यान रखना पड़ता है। इनके लिए जरूरी है कि वजन नहीं बढ़े, चेहरे पर दाग-धब्बे या रिंकल नहीं होने चाहिए। लंबी दूरी की ट्रैवल के दौरान एयर
होस्टेसेस को भी काफी लंबी शिफ्टकरनी पड़ती हैं।अटेंडेंट्स को नींद की कमी और कई कई दिनों तक घर से दूर रहना पड़ता है।एयर होस्टेस की ड्रेस में भी समय के साथ काफी बदलाव आया है।पहले इंडियन एयर होस्टेस केवल साड़ी पहना करती थीं,उसके बाद साड़ी
पहनने के तरीके बदलेफिर वेस्टर्न ड्रेस आए।एक समय ऐसा भी था जब एयर होस्टेस पर घाघरा-चोली का एक्सपेरिमेंट भी किया गया था।इंडियन एयर होस्टेस को कुछ ऐसे प्रेजेंट किया जाता है, जिससे वे स्टाइलिश लुक में देशी टच के साथ ज्यादा आकर्षक दिखें।