ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुरराज्य

*केस उठाने को लेकर बीजेपी भोजपुर जिला मंत्री सह पार्षद रेणु देवी को मिला जान से मारने धमकी

आरा शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ के एन सिन्हा के निजी किलिनीक पर मिला जान से मारने की धमकी ,

*किलिनीक में लगे सीसीटीवी से हो सकती है पहचान – अमरेन्द्र*

गुड्डु कुमार सिंह :- मामला भोजपुर जिले के आरा का आज लगभग 3 बजे डॉ के एन सिन्हा के यहाँ बीजेपी के जिला मंत्री सह निवर्तमान पार्षद रेणु अपने पति : छठु रजक का इलाज करा रही थी उस दौरान कुछ अज्ञात लोग क्लीनिक में पहुँच कर पार्षद से कहे आपके पति के इलाज का सारा खर्च माफ हो जाएगा आप इस कागजात पर साइन कर दे सब फ्री हो जाएगा , जब उन्होंने इनकार किया तो उक्त लोगों ने उनके ऊपर दबाव बन्नान शुरू कर दिया । जिसके बाद इस बात की सूचना रेणु देवी ने कॉल कर पूर्व पार्षद सह अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार को दिया । जिसके बाद रेणु देवी से अमरेन्द्र ने उस कागज को किसी से पढ़ाने के लिए बोला ततपश्चात रेणु देवी ने अपने रिस्तेदार धर्मेन्द्र कुमार से उस कागज को पढ़ाया तो पाया कि आरा नवादा थाना SC ST एक्ट में दर्ज कांड संख्या : 454/ 18 जिसमे अभियुक्त पूर्व मेयर सुनील यादव एवं उनकी पत्नी अशोक यादव से सम्बंधित कागजात हैं । उक्त केश को उठाने से सम्बंधित बाते लिखीं हुई है । जिसके बाद रेणु देवी ने उक्त कागजत पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया । इनकार करने के बाद रेणु देवी को जान से मारने की धमकी देते हुए कागजात पर हस्ताक्षर कराने के लिये कहा गया यह भी बोला गया कि जब तक तुम हस्ताक्षर नही करोगी हम लोग यही रहेंगे देखते है तुम कैसे नही करोगी । इसकी सूचना पुनः रेणु देवी ने अमरेन्द्र कुमार को दिया ।

जिसके बाद अमरेन्द्र कुमार ने स्थानीय पुलिस कप्तान भोजपुर , आरा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आरा , एवं स्थानीय थानाध्यक्ष को कॉल कर दी गई ।

अमरेन्द्र कुमार द्वारा एसपी साहब से पार्षद रेणु देवी एवं उनके पति की सुरक्षा की मांग की गईं । उक्त घटना की जाँच कर अविलम्ब करवाई करते हुए पार्षद रेणु देवी एवं उनके पति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके ।

रेणु देवी ने कहा हमारे पति जिंदगी एवं मौत के बीच लड़ रहे है, हमे डर लग रहा है की इस प्रकरण के वजह से हमारे पति का इलाज प्रभावी हो रहा है ।

अमरेन्द्र ने जिला प्रशासन आग्रह किया कि क्लीनिक में लगे सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान कर करवाई की जाय और रेणु देवी एवं उनके परिवार को अविलंब सुरक्षा दी जाय ताकि उनके साथ कोई अप्रिय घटना न घट सके । और यह भी कहा कि रेणु देवी एवं उक्त केश के अन्य गवाहों के साथ अगर भविष्य में कोई भी घटना घटित होगी तो उसका पूर्ण जिम्मेदार उक्त केश का सारे अभियुक्त सहित जिला प्रशासन की होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!