कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सोनो प्रखंड के महेश्वरी गांव में आयोजित बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव में भाग लेने और पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:– हालांकि 400 साल के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि समेटे महेश्वरी गांव आने का संयोग पहली बार हुआ। परंतु इस गांव की आतिथ्य सेवा के बारे में जो कुछ सुना था उससे भी बढ़ चढ़कर महेश्वरी वासियों ने मेरा स्वागत किया। विशेषकर कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले बाबा लक्ष्मीनारायण महोत्सव में महेश्वरी गांव का अलौकिक और श्रद्धापूर्ण वातावरण आज प्रत्यक्ष रूप में देखने को मिला। 16वीं शताब्दी में अधिष्ठापित बाबा लक्ष्मी नारायण की मूर्ति और मंदिर के प्रति आस्था और सनातन परंपरा लगातार बढ़ती जाती है।
कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों के उमड़ते जनसैलाब के बावजूद इस गांव के लोगों का संयम, श्रद्धा और आथित्य सेवा सब कुछ सहज बना देता है और बाबा लक्ष्मी नारायण की कृपा कोई भी अप्रिय या अवांछित घटना नहीं होने देती। प्रबल आस्था के केंद्र बाबा लक्ष्मी नारायण से जगत कल्याण के लिए प्रार्थना करती हूं।
इस अवसर पर महेश्वरी पंचायत के पूर्व मुखिया श्री अजय सिंह जी, मंदिर के पुजारी पंडित मुकेश शास्त्री, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री बृजनंदन सिंह जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी जी, अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। विशेषकर इस महोत्सव में युवाओं की मौजूदगी और भागीदारी प्रभावशाली और प्रेरक थी। बाबा लक्ष्मी नारायण सब का कल्याण करें।