राँची : कबाड़ी दुकान में लगी आग, दो कर्मी झुलसे; करीब 20 लाख रुपये की हुई क्षति

राहुल कुमार राय रांची : राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के समीप रविवार की रात 11:30 बजे कबाड़ी दुकान में आग लग गई। देखते-देखते आग भीषण रूप ले लिया। दुकान में सो रहे दो कर्मी आग की चपेट में आकर झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। वहीं सूचना के करीब 40 मिनट के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान लालपुर थाना की पुलिस दमकल गाड़ी के लिए गुहार लगाते रहे। यह दुकान मन्ना जयसवाल नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। अनुमान के मुताबिक करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है।
इस घटना में फायर ब्रिगेड लापरवाह बना रहा। कबाड़ी दुकान धू-धू कर जलता रहा। एक दमकल गाड़ी कम पड़ गई। पुलिस दूसरी गाड़ी भेजने की गुहार लगाती रही। पहली गाड़ी भेजने के करीब 50 मिनट के बाद दूसरी गाड़ी आई। आग तेजी से फैल रहा था। जब तक दूसरी गाड़ी से पानी की बौछार शुरू की पहली दमकल गाड़ी की पानी समाप्त हो गई। तेजी से फैल रही आग को देख आसपास के घर के लोगों की सांसें तेज हो रही थी। आग बढ़ता देख अंत में कबाड़ी दुकान के कर्मी और आसपास के लोग जान जोखिम में डालकर खुद बचाव में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद 3 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गोदाम के चारदीवारी से मीट मुर्गा का बिक्री होता है। देर रात होने की वजह से मुर्गे को जाली में ही बंदकर व्यवसाई अपने घर चले गए थे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि जाली में रखें मुर्गा को भी अपनी चपेट में ले लिया। कई मुर्गी जाली में ही जिंदा जलकर राख हो गया।
गोडाउन के बाहर मालवाहक टेंपू खड़ा था, जिसमें बोरा में भरकर रद्दी पेपर और कार्टून रखे थे। टैंपू में रखें रद्दी पेपर और कार्टून में भी आग लग गया। जिसके बाद टेंपू धू-धू कर जलने लगा। टैंपू में आग लगा देख स्थानीय लोग पानी डालते हुए उस पर लगे कचरे को नीचे उतारा और टेंपू को हटाया। हालांकि तब तक टेंपो क्षतिग्रस्त हो चुका था।