ठाकुरगंज : गौशाला के नीचे पेवर ब्लॉक या पेवर ब्लॉक के ऊपर गौशाला, समझ से परे।

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत में एक आश्चर्यजनक मामला प्रकाश में आया है। जहां पर समझना जरा कठिन है कि आखिर पेवर ब्लॉक सड़क के ऊपर गौशाला बना है या फिर गौशाला के नीचे पेवर ब्लॉक सड़क बनाया गया है, यह समझ से परे है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरिया पंचायत में विकास कार्य के तहत पेवर ब्लॉक सड़क का निर्माण कराया गया। लेकिन पेवर ब्लॉक सड़क के ऊपर कुछ ही दिनों में गौशाला का भी निर्माण हो गया। अब पेवर ब्लॉक सड़क का लाभ ग्रामीण लेंगे या फिर गौशाला में रहने वाले पशु। पेपर ब्लॉक सड़क ग्रामीणों के आवागमन हेतु बनाया जाता है जिसका लाभ ग्रामीण उठाते हैं लेकिन इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि अब पेवर ब्लॉक का लाभ गौशाला में रहने वाले पशु उठा रहे हैं। जो उच्च स्तरीय जांच का विषय बना हुआ।