किशनगंज : पाकिस्तान की फरीदा या यूएस की सना ?

भारत मे नाम बदलकर सना नाम से क्यों ली इंट्री?
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, भारत नेपाल सीमा पर हिरासत में ली गई पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन महिला फरीदा मलिक और सना अख्तर पूछताछ में जांच अधिकारियों के समक्ष कोई खुलासा नहीं किया है। कभी भारत में ससुराल, तो कभी ननिहाल, तो कभी भाई के रहने की बात बताकर बरगला रही है। हालांकि, पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके पास से बरामद तीन मोबाइल फोन, एक टैब और दो मेमोरी कार्ड जब्त कर विदेशी अधिनियम उल्लंघन एवं दोहरी नागरिकता के आरोप में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। अब गिरफ्तार महिला के मोबाइल, टैब और मेमोरी कार्ड से दो नाम एवं भारत में आने का राज खुलेगा। हालांकि पूछताछ के दौरान महिला का अभद्र व्यवहार और असंतोषजनक जवाब भी कई आशंका को जन्म दे रहा है। महिला के पास से दो नामों से बरामद हवाई टिकट और बोर्डिंग पास की भी पड़ताल की जा रही है कि आखिर महिला कहां-कहां देश में भ्रमण की है। वहां उसका क्या कनेक्शन था। दो नामों वाली महिला पूछताछ में सब कुछ नहीं बताई लेकिन उसके पास से तकनीकी उपकरण की जांच से भारत आने और नेपाल जाने का सच्चाई सामने आएगा। इस दौरान वह किस-किस से संपर्क में थी इसका भी खुलासा होगा। हालांकि पुलिस उसके पास से बरामद सभी सामानों को सुरक्षित रख दिया है ताकि उच्च तकनीक और किसी जांच एजेंसी के माध्यम से जांच किया जाए।जानकारी के अनुसार देश विभाजन से पहले गिरफ्तार महिला के परिजन भारत के जयपुर में रहती थी लेकिन देश विभाजन के वक्त कराची पाकिस्तान चली गई थी। वहीं गिरफ्तार महिला की ननिहाल राजस्थान के अजमेर में है। गिरफ्तार महिला वर्ष 1984 में पाकिस्तान से यूएसए के वर्जिनिया चली गई फिर 1992 में यूएसए में रहते हुए ग्रीन कार्ड हासिल की और यूएसए की नागरिक बन गई। फिर यूएसए के वर्जिनिया से कैलिफोर्निया में शिफ्ट हो गई। बताया जाता है कि इसी दौरान एक भारतीय व्यक्ति से निकाह कर ली लेकिन कुछ सालों में ही तलाक हो गया और उनके पति तलाक के बाद वापस भारत लौट आए। वहीं महिला वर्ष 2019 में भारत आई लेकिन इस दौरान उनका वीजा खत्म होने पर उत्तराखंड के बोनबासा भारत नेपाल सीमा से नेपाल जाने के दौरान एसएसबी ने गिरफ्तार किया था और महिला 11 माह तक उत्तराखंड के जेल में रही थी। उत्तराखंड में सजा समाप्त होने के बाद उसे वापस यूएसए भेजा गया था लेकिन फिर वापस अवैध तरीके से भारत प्रवेश कर गई। नाम बदलकर अवैध तरीके से भारत प्रवेश करना भी कई सवाल खड़ा कर रहा है की पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिकता प्राप्त फरीदा भारत मे सना नाम से क्यों ली इंट्री ?