District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समृद्धि का आधार बनेगा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर।

एएनसी जांच के साथ प्रसव के जटिल मामलों को किया जा रहा चिह्नित।

  • एचडब्ल्यूसी पर जन आरोग्य समिति का हुआ है गठन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में गुणात्मक सुधार को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के दैनिक भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों का अनुश्रवण लगातार किया जा रहा है। जिला योजना समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि वर्त्तमान में जिले में कुल 32 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यरत है। वही केंद्र के सफल संचालन हेतु 18 सीएचओ को प्रतिनियुक्त किया गया है जिसमें बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने में सीएचओ की अहम भूमिका हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुरक्षित मातृत्व को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं आउटरिच (आरोग्य दिवस) पर उपलब्ध सेवाओं में सुधार के लिए ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से सामूहिक सामुदायिक कार्रवाई को नेतृत्व प्रदान करना, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सुरक्षित पेयजल, गुणवत्ता वाले आहार, कूड़े मुक्त परिसर, स्वच्छ शौचालय, साफ चादर, सुव्यवस्थित तरीक़े से किया जा रहा है। इसमें सूक्ष्मता से एचडब्ल्यूसी पर मौजूद सभी कमियों की लिस्ट तैयार कर उन कमियों को दूर करने की पहल की जा रही है जिससे जिलेवासियों को ग्राम और पंचायत स्तर पर ही सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। आने वाले दिनों में उन्हें छोटी-मोटी बीमारियों के लिए प्रखंड या जिलास्तर पर बने स्वास्थ्य संस्थानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व देखभाल संबंधी सुविधा को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है। जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से एएनसी जांच को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने एएनसी जांच के दौरान प्रसव संबंधी जटिल मामलों को चिह्नित करते हुए इसकी अद्यतन जानकारी विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि ऐसे मामलों पर समुचित निगरानी रखी जा सके। उन्होंने परिवार नियोजन के वैकल्पिक साधनों को बढ़ावा दिये जाने को लेकर जरूरी निर्देश दिये। हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए टेलीमेडिसीन सेवाओं के सफल संचालन के साथ-साथ डायबिटीज, कैंसर, ब्लड प्रेशर जैसे रोगों की स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने का निर्देश उन्होंने दिया। सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर ने बताया कि जिले में एचडब्ल्यूसी को और भी आधुनिक और सुदृढ़ बनाने के उधेश्य से विभाग ने सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर जन आरोग्य समिति का गठन किया गया है। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को भी शामिल किया गया है। जिसमें समिति के सदस्य नियमित बैठक कर एचडब्ल्यूसी में सेवाओं और सुविधाओं की कमियों की तलाश कर और अपने स्तर से उसे दूर करने के लिए कार्यवाही कर रहे हैं। इसके लिए विभाग की ओर से सभी एचडब्ल्यूसी को 50 हजार रुपये दिया गया है। वहीं, उक्त राशि कम पड़ने की स्थिति में गैर सरकारी संस्थान, एनजीओ आदि की सहायता भी ली जा सकती है। ताकि, एचडब्ल्यूसी की सेवाओं को व्यापक और सुदृढ़ किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button