ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*छः नवम्बर को पटना जिले में ‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ का आयोजन*

डीएम के आदेश पर डीडीसी ने की तैयारी की समीक्षा

‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का डीडीसी ने दिया निदेश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह* के निदेश पर उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया द्वारा दिनांक 06 नवम्बर, 2022 को आयोजित होने वाले ‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ के आयोजन हेतु आज विकास भवन स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में तैयारियों की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने सभी संबद्ध पदाधिकारियों को *अंतर्विभागीय समन्वय* स्थापित करते हुए ससमय तैयारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया ।

जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश द्वारा ‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ के तैयारियों की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार; कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में पटना जिला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पटना जिला के निवासी भाग ले सकते हैं। इस मैराथन दौड़ का आयोजन *दो श्रेणियों में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों का एक साथ किया जाएगा।* प्रथम श्रेणी 16 वर्ष से कम के बालक एवं बालिका दोनों आयुवर्गों के बच्चे 05 कि.मी. तक तथा द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला एवं पुरूष 10 कि.मी. तक दौड़ आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों को अपने *विद्यालय का मूल परिचय पत्र जिसमें जन्म तिथि एवं वर्ग तथा विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर मुहर हो*, दौड़ के समय साथ लाना अनिवार्य होगा। यह दौड़ 06.00 बजे पूर्वाह्न में प्रारंभ की जाएगी एवं बालक तथा बालिका वर्ग में अलग-अलग कोटि अनुसार आयोजित की जाएगी। गाँधी मैदान, पटना के *गेट नंबर 1- मरीन ड्राइव- गाँधी मैदान गेट नम्बर 1* के रूट में इसका आयोजन होगा।

इच्छुक प्रतिभागियों द्वारा *ऑनलाईन एवं ऑफलाईन* दोनों मोड में निबंधन किया जा सकता है। ई-मेल आईडी jilakhelpatna@gmail.com पर ऑनलाईन मोड में तथा पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग स्थित जिला खेल पदाधिकारी, पटना के कार्यालय में ऑफलाईन मोड में निबंधन किया जा सकता है। *निबंधन की अंतिम तिथि 4 नवम्बर, 2022 है।* प्रतिभागियों को इस आशय का *स्व-घोषणा पत्र* समर्पित करना होगा कि वे ‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ में स्वेच्छा से भाग ले रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं है तथा वे पूर्णतः स्वस्थ हैं।

जिले में दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी जाएगी। प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000/- रुपये, द्वितीय को 3,000/- तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 2,000/- एवं इसके बाद दसवें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को 1,000/- रुपये नगद इनाम दी जाएगी। *साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी को ट्रैकशूट भी दिया जाएगा।*

विदित हो कि *डीएम डॉ. सिंह द्वारा दौड़ के सफल आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में एक समिति का निर्माण किया गया था।* इस समिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग तथा खेल संघों के प्रतिनिधि सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। जिला खेल पदाधिकारी समिति के सदस्य-सचिव हैं।

डीडीसी श्री सुल्तानिया ने निदेश दिया कि सिविल सर्जन, पटना दौड़ के अवसर पर दो एम्बुलेंस तथा चिकित्सकों का एक स्टैटिक दल प्रतिनियुक्त रखेंगे। पुलिस उपाधीक्षक, यातायात द्वारा *सुव्यवस्थित यातायात-प्रबंधन* सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु *वाटर एटीएम एवं वाटर टैंकर* तैनात रखेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में इस दौड़ के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए प्रतिभागिता के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था द्वारा दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

डीडीसी श्री सुल्तानिया ने निर्देश दिया कि *दौड़ का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए*।

डीडीसी श्री सुल्तानिया ने कहा कि *आम जनता को नशामुक्ति के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है*। उन्होंने निदेश दिया कि ‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ के सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारी *तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।*

इस बैठक में पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, कार्यपालक पदाधिकारी पीएचइडी, जिला खेल पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि एवं अन्य भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button