किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नहाय-खाय, कद्दु-भात आज, गेहूं सुखाने में जुटीं छठ-व्रतियां

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, लोक अस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय, कद्दु-भात आज शुरू हो गया है। छठ को लेकर घर-घर उत्सव जैसा माहौल है। पूजा में उपयोगी गेहूं, सूप, दउरा नारियल व अन्य पूजा सामग्री की खरीदारी शुरू कर दिए है। व्रत को लेकर पूरी पवित्रता बरती जा रही है। बाजार में रौनक आ गई है। जगह-जगह पूजा सामग्री की बिक्री शुरू हो गई है। पूजा में उपयोगी सामग्री और कपड़ों की खरीददारी के लिए बाजार में लोगों की भीड़ लग रही है। शहर से लेकर गांव तक छठी मैया के गीत बजने लगे हैं, लेकिन पूरा माहौल छठमय हो गया है। इधर छठव्रती प्रसाद बनाने के लिए गेहूं को धोकर सूखाने में जुट गई है। शारदा सिन्हा के कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए गीत आज भी लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। वहीं कई भोजपुरी कलाकारों के द्वारा छठ के गीत गाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!