चो रामास्वामी के नाम से मशहूर संपादक,पत्रकार,राजनीतिक विश्लेषक,अदाकार और जयललिता के करीबी और उनके सलाहकार श्रीनिवास अय्यर रामास्वामी का बुधवार को निधन हो गयाl ये संयोग की ही बात है कि चो रामास्वामी ने भी चेन्नई के उसी अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली,वहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन भी अपोलो अस्पताल में हुआ था । गौर करे,बताया जा रहा है कि 82 वर्षीय पूर्व राज्यसभा सदस्य रामास्वामी के परिवार में पत्नी,एक बेटा और बेटी है,और वो पॉलिटिकल मैगजीन‘तुगलक’के संस्थापक और संपादक थे,जिनका एक लंबे समय से अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था तुगलक मैगजीन को अपने तेज तर्रार तंज और राजनीतिक हस्तियों की निडर आलोचना करने के लिए जाना जाता है ।आपको बतादें कि चो रामास्वामी शानदार पत्रकारिता के लिए बी डी गोएनका पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं ।उन्हें वाजपेयी सरकार में राज्यसभा के लिए भी नॉमिनेट किया गया था ।चो रामास्वामी को कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों का करीबी भी माना जाता था ।वे जयललिता,नरेंद्र मोदी,के कामराज,जयप्रकाश नारायण,लालकृष्ण आडवाणी,आरएसएस नेता बालासाहब देवरस,चंद्रशेखर,जीके मूपनार जैसे नेताओं के बेहद करीब थे,कामराज,जयप्रकाश नारायण,लालकृष्ण आडवाणी,आरएसएस नेता बालासाहब देवरस,चंद्रशेखर,जीके मूपनार जैसे नेताओं के बेहद करीब थे,आपको बतादें कि रामास्वामी न सिर्फ जयललिता के बेहद करीबी थे बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी करीबी थे ।
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वो उन पहले पत्रकारों-राजनीतिक विश्लेषकों में थे,जिन्होंने सही मायनों में मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना था,शायद उसी के चलते पहले जयललिता और अब रामास्वामी की दुखद मौत पर मोदी ने दुख जताते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए ।अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने चो रामास्वामी को एक बहुआयामी व्यक्तित्व,बुद्धिजीवी, महान राष्ट्रवादी और सबसे बढ़कर एक अच्छा मित्र बताया है ।पीएम मोदी को अपने इस करीबी की मौत से किस हद तक ठेस पहुंची हैं इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि उन्होंने अपना दर्द ट्वीट कर व्यक्त किया । मोदी ने कहाकि“रामास्वामी न केवल अच्छे इंसान थे बल्कि इन सबसे ऊपर वो एक प्रिय दोस्त थे,मैं उनकी पत्रिका के पाठकों की वार्षिक बैठक का हिस्सा रहा हूं । वह एक अभूतपूर्व संपादक थे ।अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो द्वारा भी रामास्वामी के साथ एक मजेदार किस्से को लोगों से साझा करते हुए अपने इस करीबी को याद किया,जिसमे उन्होंने बताया कि रामास्वामी ने अपने एक रीडर्स समिट में उन्हें‘मौत का सौदागर‘कहकर लोगों से मिलवाया था ।केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने भी चो रामास्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर शोक संदेश में कहा बहुमुखी प्रतिभा वाले श्री रामास्वामी के निधन से गहरा दुख पहुंचा है ।उनके परिवार तथा तुगलक के कर्मचारियों तथा हजारों पाठकों के प्रति मेरी संवेदना।आपको बता दें कि देश के कई नेताओं के साथ रामास्वामी के अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे ।तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता से भी उनकी काफी अच्छी दोस्ती थी,इसी साल उनके गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर जयललिता के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे ।बता दें कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके प्रमुख जे जयललिता का भी दो दिन पहले ही इसी अस्पताल में निधन हो गया,अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उन्हें दो बार कार्डियक अरेस्ट आया था…।।
रिपोर्ट:-KS/0155DKS