सहार थाना अध्यक्ष ने पत्रकार को केस में फंसाने की दी धमकी।।… भोजपुर पुलिस अधीक्षक को दी गई लिखित आवेदन…

गुड्डू कुमार सिंह :-सहार (भोजपुर)- सहार थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आज अखबार के प्रखंड प्रेस रिपोर्टर दिलीप कुमार को केस में फंसाने की धमकी दी गई। पत्रकार द्वारा 112 पुलिस के पदाधिकारी की शिकायत की सूचना सहार बस स्टैंड में मिली की 112 के पदाधिकारी भलुनी गांव के लोग दाह संस्कार करने के लिए सहार सोन नदी में आए थे। इसी बीच खाना खाने के लिए सहार बस स्टैंड हलवाई की दुकान में खाना खाने के दौरान अचानक 112 पुलिस के पदाधिकारी उतरकर एक ग्रामीण को दो चार थप्पड़ जड़ दीया जो फौजी से रिटायर बताया जा रहा है। सूत्रों के जानकारी के अनुसार दाह संस्कार करने आए ग्रामीणों ने आपस में खाने पीने की बात कह रहे थे इसी में एक आदमी 112 नंबर पुलिस की गाड़ी को देख लिया तो उसने कहा कि पुलिस की गाड़ी आ रही है खाने पीने की बात मत करो इसी में पुलिस ने उनकी बातों को सुन ली और थप्पड़ मारी। इसकी सूचना पत्रकार को मिली तो इसकी शिकायत मोबाइल के माध्यम से सहार थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार से कहीं गई। जिसका ऑडियो क्लिप वायरल भी हुआ है एवं एसपी साहब को लिखित आवेदन दी गई। इतना कहते ही क्या हुआ कि पत्रकार को केस में फंसाने की धमकी दी गई। पत्रकार ने 26 अक्टूबर को एसपी मुलाकात कर अपने एसोसिएशन भारतीय मीडिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू कुमार सिंह के साथ जाकर पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दीये तत्पश्चात एसपी साहब ने जांच प्रतिवेदन डीएसपी राहुल कुमार सिंह को देने की बात कही । बता दें कि पूर्व में भाई के अन्य लोगों ने मारपीट किया था जिसमें थाना अध्यक्ष द्वारा मेरा भी नाम केस मे डाल दिया गया था । जोकि बेकसूर साबित कर नाम को हटा दिया गया था लगभग इस केस में 15 आदमी का नाम डाला गया था जोकि केस नंबर 166/ 22 है। थाना अध्यक्ष महोदय द्वारा केस में फंसाने के लिए तरह तरह षड्यंत्र किया जाता है। जोकि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ को ध्वस्त किया जा रहा है। और पत्रकार की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।