ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*धरती पर केवल अब जनता ही रह रही है, नेता तो आकाश में उड़ रहे हैं: प्रशांत किशोर*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-कोल्हुआ, पश्चिमी चंपारण।जन सुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिमी चंपारण के कोल्हुआ चौतरवा पंचायत में लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि आप पैदल क्यों चल रहे हैं? मैंने जवाब में कहा, “कम से कम यह पता चले कि जमीन पर स्थिति क्या है? सभी नेता तो आकाश में उड़ रहे हैं, धरती पर केवल अब जनता ही बच गई है। स्वच्छ भारत हो गया, शौचालय बन गए, सारे पंचायत स्वच्छ घोषित हो गए और यदि कोई नेता पैदल चले तो उसको आंकड़े की जरूरत नहीं है। सामने ही दिख रहा है कि कितनी गंदगी है, बिना गमछा पहने कोई भी बाहर नहीं निकल सकता।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!